बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित

नाहन, 15 जनवरी (हि.स.)।बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नाहन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगवाडी कार्यकर्ताओं हेतू एक दिवसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नाहन में किया गया। इस शिविर में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना का मुख्य उद्देश्य शिशु लिंगानुपात में कमी, लैंगिक समानता को बढावा देना एवं लड़कियों को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि विभाग आगामी 22 जनवरी को इस योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन करने जा रहा है जिसमें संबंधित विभागों की सहायता से विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे जिसके बारे में विभाग से दिशा निर्देश प्राप्त हो चुके है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर