बिजली बोर्ड के पेंशनर देश की सेना के साथ, बैठक में सेना की बहादुरी का किया स्वागत
- Admin Admin
- May 10, 2025

नाहन, 10 मई (हि.स.)। सिरमौर जिला बिजली बोर्ड़ पेंशनर कल्याण संघ की बैठक नाहन में आयोजित हुई इसमें बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया। इस बैठक में सबसे पहले देश की हिफाजत के जुटी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का स्वागत किया गया और साथ ही पेंशनरों ने कहा कि वो इस समय देश व भारतीय सेना की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और पूरी तरह से देश व सेना के साथ खड़े हैं।
संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि भारत की सेना ने जो बहादुरी व साहस के परिचय दिया है उसका संघ स्वागत व अभिनंदन करता है। और बिजली बोर्ड संघ के सभी पेंशनर देश व सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड प्रबंधन ने अभीतक पेंशनरों के 2016 से लंबित एरियर अदा नहीं किये हैं जिससे पेंशनरों को बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। अत सरकार को पेंशनरों के लंबित एरियर जल्द अदा करने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर