बिजली बोर्ड पेंशनरों ने उठाई एरियर भुगतान की मांग
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 8 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य विद्युत बोर्ड के सिरमौर इकाई की पेंशनर संघ की बैठक शनिवार को नाहन में आयोजित की गई। इस बैठक में बिजली बोर्ड पेंशनर कल्याण संघ के पेंशनरों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में बोर्ड प्रशासन से आग्रह किया गया कि 70 से 75 वर्ष आयु वर्ग के जिन पेंशनरों को आंशिक एरियर दिया गया है, उन्हें विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए। संघ ने कहा कि पेंशनरों को यह स्पष्ट किया जाए कि उन्हें कितनी राशि का भुगतान किया गया है और कितना बकाया है, ताकि वे अपनी वित्तीय स्थिति को सही ढंग से समझ सकें।
2016 से बकाया एरियर भुगतान की मांग
संघ के सदस्यों ने यह भी मांग की कि वर्ष 2016 से सभी पेंशनरों के लंबित एरियर का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। पेंशनरों ने कहा कि वे वर्षों से अपने बकाया का इंतजार कर रहे हैं, जबकि विद्युत बोर्ड लाभ में चल रहा है।
कर्मचारियों को हटाने का किया विरोध
संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने कहा कि बिजली बोर्ड वर्तमान में मुनाफे में है, लेकिन इसके बावजूद यदि कर्मचारियों को निकाला जाता है या अन्य विभागों में स्थानांतरित किया जाता है, तो इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा 11 फरवरी को हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय बैठक में भी उठाया जाएगा।
संघ ने बोर्ड से जल्द से जल्द पेंशनरों की मांगों पर निर्णय लेने का आग्रह किया, ताकि उन्हें वित्तीय राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर