विकासोन्मुखी बजट, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को मजबूती देगा: ललित गांधी
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
मुंबई, 01 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एग्रीकल्चर के अध्यक्ष ललित गांधी ने शनिवार को केंद्रीय बजट को विकासोन्मुखी बजट बताया है और कहा कि यह बजट लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को मजबूती देगा।
ललित गांधी ने कहा कि केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की ऐतिहासिक कर छूट देकर राहत दी गई है। वहीं, छोटे उद्योगों को मजबूत करने के लिए भी इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। खास तौर पर इसमें 10 लाख रुपये तक के लोन को शामिल किया गया है। क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को 10 करोड़ रुपए तक का लोन देने की सुविधा देकर, बैंकों ने इस क्षेत्र को बिना किसी हिचकिचाहट के लोन देने का रास्ता खोल दिया है। इसके साथ ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए पात्रता मानदंड में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है बजट को 250 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के विस्तार का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस बजट में किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानों में जहाज निर्माण और शिपिंग उद्योग क्षेत्र को दिए गए विशेष प्रोत्साहन और उड़ान योजना में 120 नए उड़ान मार्गों को शामिल करना है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लिथियम बैटरी और सौर सेल के उत्पादन को बढ़ावा देना और एक नई योजना की घोषणा भी शामिल है। प्रत्यक्ष कर विधेयक जो कर ढांचे को सरल बनाएगा। कुल मिलाकर यह बजट 2047 तक विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव