जय राम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया, क्विंटल गाजर का हलवा भी बांटा

मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के 60 वें जन्म दिवस पर सोमवार को भारतीय जनत पार्टी ने मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी तादाद में युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा की अगुवाई में पार्टी ने 3 क्विंटल गाजर का हलवा जनता में वितरित किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी तथा उनके लिए शुभकामनाएं भी जताई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर