केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं कर रही राज्य सरकार- वीरेन्द्र सचदेवा
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज यहां एक बयान में कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में कार्य कर रही है । केंद्र सरकार की योजनाएं समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक अनूठा योगदान है ।केंद्र सरकार चाहती है कि इन योजनाओं का लाभ सभी को मिले। लेकिन दिल्ली की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा । उन्होंने आम आदमी पार्टी(आआपा) पर आरोप लगाया कि आआपा सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रही ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर एक वीडियों में कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की पर दिल्ली की भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी ओछी राजनीति के चलते इन योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने देती। आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना जन-धन योजना और जीतनी योजनाएं हैं किसी को भी दिल्ली में लागू नहीं होने दे रही ।
सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में लोगों को स्वच्छ पानी तक पीने को नहीं मिल रहा और केजरीवाल प्रदेश में फ्री बिजली बिल और पानी की बात करते है। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में सरकारी आकड़ों की बात करें तो 21 हजार लोग गंदे पानी पीने की वजह से बीमार पड़े। दिल्ली में जो पानी आता है वह गंदा और मैल भरा है, जिसको पीने के बाद लोग बीमार होते है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मानती है कि केजरीवाल ने 73 हजार करोड़ का घोटाला किया और टेंकर माफिया से दलाली खाते है ।
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल शिक्षा की बात करते है लेकिन नवी और ग्यारहवी कक्षा के 1.50 लाख बच्चों का भविष्य खराब कर दिए उनको फेल कर के ये कौन सी शिक्षा है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में स्वास्थ, शिक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की बात करते है लेकिन वह सभी में विफल है ।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केंद्र सरकार समाज कल्याण के लिए कार्य करती है और भाजपा की सरकार चाहती है कि दिल्ली में भी ये सेवाएं सबको प्राप्त हो ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी