गवर्नमेंट हाई स्कूल जतवाल में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

सांबा, 31 मार्च (हि.स.)। सांबा जिला के कस्बा घगवाल के जतवाल राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल में विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने एक रोमांचक डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कारवाई। सुरजीत सिंह सलाथिया ने कहा कि पिछले पांच साल से डे नाइट टूर्नामेंट जतवाल की कमेटी की तरफ से करवाई रही है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी टीमें शिरकत करेंगी और आज से नाइट टूर्नामेंट की शुरुआत है और यह एक अच्छी शुरुआत है। विधायक ने बताया घगवाल के नौजवान युवाओं के लिए अच्छा सा स्टेडियम बनाया जाएगा और कहा इस संदर्भ में हमारी मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक हुई थी। उस बैठक में मैंने घगवाल में एक स्टेडियम की डिमांड रखी थी जैसे ही स्टेडियम के लिए पैसा आता है तुरंत स्टेडियम बनाने का काम शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बच्चे नशे से दूर रहे और अपनी पढ़ाई में फोकस करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कहा इस टूर्नामेंट में युवा पीढ़ी को क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा और युवाओं की सोच बदलेगी व नशे से दूर रहेंगे। फिजिकल फिट रहेंगे और युवाओं का ध्यान खेलने की तरफ रहेगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत करवाने वाले नौजवान युवा गंगेश्वर के साथ गांव के बुजुर्ग, बच्चे व वह नौजवान युवा सब मिलकर इस टूर्नामेंट को करबा रहे है।
गंगेश्वर शर्मा, मंडल प्रधान निशांत शर्मा, राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में फैली नशे की लत को छुड़वाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा तथा युवाओं को खेलों में ध्यान लगाकर नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि युवाओं में खेल के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें क्योंकि आजकल प्रदेश में नौजवान पीढ़ी चिट्टे की लत में पड़ती जा रहा है जो की आने वाले समय में बहुत ही घातक सिद्ध हो सकती है।
यही नहीं इससे न जाने कितने घरों के चिराग बुझ जा रहे हैं तथा धीरे-धीरे यह नशा गांव-गांव में भी बढ़ता जा रहा है जिसके लिए हम सभी अर्थात हर एक बच्चों के परिजनों को जागरूक रहना होगा तथा यह सोचना होगा कि किस तरह अपने बच्चों को व दूसरों को भी इस नशे के प्रति जागरूक किया जाए ताकि हमारे नौजवान पीढ़ी इस जंजाल से बची रहे। ऐसे में युवाओं को भी चाहिए कि वह नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर ध्यान दें। स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर गंगेश्वर शर्मा, गोपाल शर्मा, सौरभ शर्मा प्रणव शर्मा और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह