यह बजट है विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला : भूपेन्द्र चौधरी
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
लखनऊ, 1 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि यह बजट है विकसित भारत का, यह बजट है प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों का और युवा भारत के सपनों को साकार करने का।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया 2025-26 का 'केंद्रीय बजट' ऐतिहासिक बजट है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने वाला है, जो अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ गरीब, किसान, महिला, युवा और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।
चौधरी ने कहा कि मैं इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ। पीएम-स्वनिधि योजना के माध्यम से 68 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा पहुंचा है। इस योजना को बैंक द्वारा ऋण सुविधा एवं 30 हजार की सीमा के साथ यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला