बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

हाथरस, 20 मार्च (हि.स.)। सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा के नगला मांधाता में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 68 वर्षीय राम प्रसाद के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक की पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। उनका किसी के साथ संपत्ति और जमीन का विवाद चल रहा था। इस कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बताया कि अभी तक कोतवाली में हत्या की कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना