महाकुंभ: काशी लौट रहे श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे टोटो चालकों के खिलाफ एक्शन

—परिवहन विभाग ने 20 ऑटो व टोटो चालकों के खिलाफ की कार्रवाही,निर्धारित किराया से अधिक लेने पर होगी सख्ती

वाराणसी,02 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से काशी आ रहे श्रद्धालुओं से ऑटो व टोटो (ई रिक्शा) चालक लगातार मनमाना किराया वसूल रहे हैं। श्रद्धालुओं को शहर के भोगौलिक दूरी का अंदाजा न होने के कारण एक से दो किमी की दूरी का भी निर्धारित किराया से कई गुना अधिक ले रहे हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को अवसर के रूप में ले रहे चालक, गंगा में नाव चलाने वाले नाविकों की मनमानी जारी है। वाहन पार्किंग के नाम पर भी वसूली हो रही है।

ऑटो व टोटो चालकों की मनमानी के खिलाफ अब परिवहन विभाग एक्शन मोड में है। विभागीय दल ने रविवार को श्रद्धालुओं से किराया अधिक वसूलने वाले 20 ऑटो व टोटो वालों पर कार्यवाही की। इसी प्रकार जल पुलिस ने भी यात्रियों से ज्यादा किराया लेने पर एक नाव को सीज कर दिया। अफसरों के अनुसार श्रद्धालुओं से ऑटो रिक्शा, ई— रिक्शा द्वारा निर्धारित किराए से अधिक लिए जाने की शिकायत पर विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से एक संयुक्त अभियान चल रहा है। अभियान में अधिक किराया वसूल किए जाने एवं वाहनों में अन्य कमी पाए जाने के आरोप में कुल 22 वाहनों को बंद किया गया। तथा 35 वाहनों का चालान किया गया। अफसरों के अनुसार यह अभियान निरंतर चलता रहेगा । अफसरों ने चालकों को चेताया कि निर्धारित किराया से अधिक वसूल ना करें, अन्यथा की स्थिति में उनके वाहन के परमिट व लाइसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु रंजन, प्रवर्तन वाराणसी राजकुमार, यात्री कर अफसर,पुलिस विभाग की ओर से यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी व अन्य अधिकारी शामिल है। उधर,ऑटो रिक्शा यूनियन एवं ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने भी चालकों से अधिक किराया न वसूल किए जाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर