
खूंटी, 8 अप्रैल (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल से मंगलवार को एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया है। मंगलवार की सुबह-सुबह कुल्डा गांव की महिलाएं दातुन-पत्ता तोड़ने जंगल गई, तो उन्होंने जले हुए शव को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तोरपा थाना को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर अशाेक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्बरम और पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटनास्थल पर सूखे पत्तों के जलने के निशान हैं। वहां कुछ दूरी पर शव पड़ा था। वहां भी पत्तों के जलने के निशान हैं। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि आशंका है कि हत्या लगभग 48 घंटे के पहले की है। इस वजह से शव से दुर्गंध भी निकलने लगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा