पुंछ में राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग क्रिकेट त्रिकोणीय श्रृंखला की हुई शुरुआत

पुंछ, 2 दिसंबर (हि.स.)। पहली बार पुंछ ने राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग क्रिकेट त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी की जो खेलों में समावेशिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अभूतपूर्व आयोजन है। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जेके दिव्यांग कल्याण संघ के सहयोग से जिला प्रशासन पुंछ द्वारा आयोजित इस श्रृंखला में राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन पुंछ के डिप्टी कमिश्नर विकास कुंडल ने बहुत धूमधाम से किया जिन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने और क्रिकेट में उनकी असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इस पहल की सराहना की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी कुंडल ने समावेशिता और खेल भावना को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

   

सम्बंधित खबर