केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रेलवे मंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रखी मांगे

बिलासपुर/रायपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री और बिलासपुर से भाजपा सांसद तोखन साहू ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र बिलासपुर की जनता की सुविधाओं को लेकर कई मांगे रखे है। उन्होंने श्री वैष्णव का छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं के लिए ₹6,925 करोड़ का ऐतिहासिक बजट आवंटन के लिए आभार भी व्यक्त किया है।उल्लेखनीय है कि यह राशि 2009-14 के औसत वार्षिक बजट ₹311 करोड़ से 22 गुना अधिक है।

आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू के कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय रेलवे मंत्री भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पहले (मरही माता मंदिर के पास) अंडरब्रिज का निर्माण कराये जाने की मांग की है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन सल्का के आगे सल्का-मजगांव पहुंच मार्ग तथा नवागांव (सलका) ढेलुवापुर पहुंच मार्ग और जयराम नगर (आजाद मोहल्ले) में अंडरब्रिज का निर्माण कराये जाने मांग केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। साथ ही कोटा रेलवे स्टेशन के आगे मां महामाया की नगरी रतनपुर के लिये ओवरब्रिज का निर्माण कराये जाने भी मांग रखी है। कटघोरा-डोंगरगढ़ रेलवे लाइन का काम शीघ्रातिशीघ्र शुरू कराए जाने की भी मांगे रेल मंत्री के समक्ष रखी गई है।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा है कि जयराम नगर ओवरब्रिज का काम लम्बे समय से अधूरा पड़ा है, इसे शीघ्र पूर्ण कराने की आवश्यकता है।बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस और कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस का जयराम नगर स्टेशन पर ठहराव की भी मांग की गई है। बिलासपुर सांसद ने बिल्हा स्टेशन से गुजरने वाली सारनाथ एक्सप्रेस कुर्ला एक्सप्रेस, अम्बिकापुर एक्सप्रेस, इंटरसिटी सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस और शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों का बिल्हा स्टेशन पर दोनों ओर से ठहराव कराने भी कहा है। ये सभी ट्रेनें कोविड के पहले बिल्हा स्टेशन पर रुका करती थीं।

उल्लेखनीय है कि बिल्हा नगर प्रदेश का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है जहां लगभग 50 लगभग राइस मिलें, 05 पोहा मिल तथा 15 डोलमायट की खानें और क्रशर के अलावा भारतीय खाद्य निगम का गोदाम है, जिससे रेलवे को भी अच्छी आय होती है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर