भ्रष्टाचार के आरोप में मुक्तसर साहिब के जिला उपायुक्त निलंबित

विजिलेंस ब्यूरो को आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश

चंडीगढ़, 17 फरवरी (हि.स.)। पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मुक्तसर साहिब के जिला उपायुक्त को निलंबित करते हुए विजिलेंस ब्यूरो को जांच सौंप दी है। राज्य में आईएएस अधिकारी के विरूद्ध हुई कार्रवाई के बाद अफसरशाही में चर्चा हो रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने हालही में अधिकारियों को और अधिक जवाबदेह व कार्यकुशल बनाने के लिए प्रत्येक डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसपी, डीएसपी, एसएचओ और अन्य फील्ड अधिकारियों/कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश दिए थे। सरकार ने उक्त कैडर के अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में न केवल आम लोगों से, बल्कि चुने हुए प्रतिनिधियों, संसद सदस्यों और विधायकों से भी फीडबैक लिया जाएगा। यह आदेश भी दिए थे कि फीडबैक के अनुसार अधिकारियों के लिए अपने आप पुरस्कार और सजाएं निर्धारित होंगी।

इसी तरह लोगों के फीडबैक के आधार पर राज्य सरकार ने मुक्तसर साहिब के जिला उपायुक्त राजेश त्रिपाठी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सरकार को डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद अधिकारी के खिलाफ गहन जांच की गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर सरकार ने डिप्टी कमिश्नर मुक्तसर साहिब को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डिप्टी कमिश्नर को उनके पद से हटाते हुए उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं। पंजाब सरकार ने वर्ष 2015 बैच के आईएएस अभिजीत कपलीश को मुक्तसर साहिब का नया उपायुक्त नियुक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर