दो विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति से नवाजा
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
नाहन, 09 दिसंबर (हि.स.)। डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दो विद्यार्थियों को डॉ. सुरेश जोशी व निरुपमा जोशी वार्षिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 50-50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस अवसर पर डॉ. सुरेश जोशी और निरुपमा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति के महत्व को समझाया।
समारोह में मंच संचालन करते हुए डॉ. रविकांत शर्मा ने बताया कि इस छात्रवृत्ति योजना का आरंभ सत्र 2019-20 में अनुज जोशी और उनकी पत्नी एंबर जोशी ने किया था। यह योजना उनके माता-पिता डॉ. सुरेश जोशी और निरुपमा जोशी की 50वीं शादी की सालगिरह के अवसर पर शुरू की गई थी। इसके तहत हर साल महाविद्यालय के एक छात्र और एक छात्रा को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
यह छात्रवृत्ति योजना गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के लिए है। इसका लाभ वही विद्यार्थी ले सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे आता हो या जिसके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर