कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र को मिली 43.37 करोड़ रुपये की सौगात
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
शिमला, 25 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 43.37 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 20.26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला परिषद भवन चलौंठी का लोकार्पण करते हुए इसका निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 21.36 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय कोटी के नए भवन और 1.75 करोड़ रुपये से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के साइंस ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने कोटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तरों और पर्याप्त स्टाफ की घोषणा करते हुए एक एंबुलेंस का भी प्रावधान किया।
विकास योजनाओं की घोषणाएं
कोटी में पुलिस चौकी खोली जाएगी। कोटी-पदेची और कोटी-मुंडाधार सड़कों के लिए 50-50 लाख रुपये आवंटित। शिमला से पीरन वाया कुफरी बस सेवा शुरू होगी। कोटी में बीएड कक्षाएं अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। 800 इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस और राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों से शिक्षा का स्तर गिरा, लेकिन वर्तमान सरकार इसे सुधारने में जुटी है।
मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 300 रुपये की गई है। विधवाओं और अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कसुम्पटी में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला