सिरसाा: दिनदहाड़े चोरों ने घर में लगाई सेंध

50 हजार की नकदी समेत आभूषण किए चोरी

सिरसा, 6 नवंबर (हि.स.)। नाथूसरी चोपटा थाना के गांव हंजीरा में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर में सेंध लगाते हुए नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित व्यक्ति बलवान पुत्र नीकुराम गांव हजीरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह से दिहाड़ी मजदूरी पर निकल गया, बच्चे स्कूल गए हुए थे। मेरी घरवाली नरमा चुगाई के लिए गई हुई थी। 5 नवंबर को जब मेरे बच्चे ने स्कूल से घर आकर देखा, तो घर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर अलमारी को काटा गया व संदूक का ताला तोड़ रखा था व घर का सामान बैड पर बिखरा हुआ मिला। संदूक में 50 हजार रुपए रखे हुए थे, वह गायब मिले व संदूक में जो सोने की बाली (4ग्राम), सोने का टीका (3 ग्राम), पाजेब चांदी (10 तोला) रखे थे, वह भी गायब मिले। किसी ने हमारे घर में घुसकर नकदी व गहने उपरोक्त चुरा लिए। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने चोरों व सामान चोरी के बारे में आसपास पता किया, तो कोई सुराग नहीं मिला। नाथूसरी चोपटा पुलिस थाने से एएसआई हरजीत ने बलवान पुत्र नीकूराम निवासी गाव हंजीरा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर