पर्यटन योजनाओं काे लेकर शेखावत से मिले सुक्खू

शिमला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नए और एकीकृत पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए प्रदेश को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने जिला कांगड़ा के देहरा में आरोग्य केंद्र और हेल्थ रिजॉर्ट, तथा जिला बिलासपुर के औहर में एकीकृत पर्यटन परिसर के निर्माण के लिए सहयोग की मांग की।

सुखविंद्र सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जल क्रीड़ा गतिविधियों को विस्तृत पैमाने पर बढ़ावा दे रही है। उन्होंने भाखड़ा और पौंग बांध में जल क्रीड़ा संबंधी गतिविधियों की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया।

सुखविंद्र सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश में गोल्फ कोर्स के निर्माण में सहयोग और वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत पौंग बांध जलाशय को पर्यटन स्थल के रूप में चुना गया है, और इसके क्रियान्वयन के लिए शीघ्र धनराशि की आवश्यकता है।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उचित स्तर पर एक माह के भीतर पर्यटन केंद्रों के निर्माण संबंधी परियोजनाओं की शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया, साथ ही प्रदेश में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने और धनराशि जारी करने का भी आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर