सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ ठाणे में मतदान किया, एक बजे तक 32.11 फीसदी मतदान
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
-दोपहर एक बजे तक 32.11 फीसदी मतदान
मुंबई, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ठाणे जिले के मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी ने अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सपरिवार बांद्रा में और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने दादर में सपरिवार मतदान किया है। महाराष्ट्र में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रहा है। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, सर्वाधिक मतदान गढ़चिरौली जिले में 50.89 फीसदी मतदान हुआ है।
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री हैं और लगातार चार बार ठाणे में कोपरी-पाचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। शिंदे पांचवीं बार विधायक बनने के लिए इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, यहां उनका मुख्य मुकाबला शिवसेना यूबीटी के केदार दिघे से हैं। मतदान करने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं बाहर निकलें और वोट करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव