मेडिकल के हालत कर रहे शर्मसार, राजस्थान हेल्थ मॉडल स्टेट था, अब ना इलाज मिलता-न दवाएं : गहलोत
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत को शर्मसार करने वाला करार देते हुए सुधार की नसीहत दी। उन्होंने कांग्रेस राज के समय की स्वास्थ्य से जुड़ी आधा दर्जन योजनाओं को फ्लैगशिप स्कीम्स से बाहर करने पर भी सवाल उठाए हैं।
गहलोत ने एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार के समय राजस्थान देश का सबसे बेहतरीन हेल्थ मॉडल स्टेट बन गया था। सबसे ज्यादा इंश्योरेंस कवरेज, सबसे ज्यादा नए पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल, जिला अस्पताल, रेफरेल हॉस्पिटल, नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, नए डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां, शानदार कोविड मैनेजमेंट, राइट टू हेल्थ कानून आदि देशभर में चर्चा में रहे।
गहलोत ने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि कई सरकारी अस्पतालों में गर्मी से निपटने के लिए कूलर, एसी तक नहीं हैं। रखरखाव के लिए पैसा नहीं देने के कारण आरयूएचएस जैसे बड़े अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर तक में एसी नहीं है।
गहलोत ने लिखा कि चिकित्सा विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं को भी फ्लैगशिप स्कीमों की सूची से बाहर कर दिया गया है। चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का विषय नहीं हैं, लेकिन ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। इस स्थिति में सुधार की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित