शिलाई में गाय ने एक साथ बछडे और बछडी को दिया जन्म
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
नाहन, 02 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के विधानसभा क्षेत्र शिलाई में एक अजब गजब मामला सामने आय़ा है। यहां पर पंचायत पनालथ के गांव मिल्ला के वार्ड- में एक गाय ने एक बछड़ी और बछड़े को एक साथ जन्म दिया, जो कि काफी दुलर्भ माना जाता है। अब गाय और बछड़े स्वस्थ हैं।
दरअसल रमेश सूर्या ने अपने घर पर गाय पाल रखी है। उनकी गाय गर्भवती थी। इस दौरान प्रसव दौरान बछड़ी और बछड़े को जन्म दिया। जैसे ही यह सूचना आस पड़ोस में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग यहां गाय और बछड़ों को देखने पहुंच रह हैं।
गाय की मालिक ने बताया कि लगातार ठंड बढ़ती जा रही है ऐसे में गाय को बीमारी का खतरा अभी लग रहा था लेकिन आज दो बच्चों को जन्म दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर