चरस के साथ मंडी का युवक गिरफ्तार

कुल्लू19 जनवरी (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में मंडी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है।

चरस तस्करी का मामला आज उस दौरान सामने आया जब थाना मनाली की टीम बुद्धा चौक समीप वोल्वो बस स्टैण्ड में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 313 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रेम ठाकुर (21) पुत्र भुपेन्द्र पाल निवासी गांव थाच डाकघर शिवा तहसील थुनाग जिला मण्डी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर