कांटों का ताज बेटे उमर को मिला सीएम पद की शपथ लेने के बाद -फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर, 16 अक्टूबर हि.स.। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को अपने बेटे उमर अब्दुल्ला के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि यह कांटों का ताज है और अल्लाह उन्हें लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में मदद करे।

अपने दादा से प्रेरणा लेते हुए उमर अब्दुल्ला के बेटे जहीर अब्दुल्ला ने कहा कि नई सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य का दर्जा बहाल करना है।

राज्य चुनौतियों से भरा है और मुझे उम्मीद है कि यह सरकार वही करेगी जो उसने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था यह कांटों का ताज है और अल्लाह उन्हें (उमर को) उत्तराधिकारी बनाए और वह लोगों की उम्मीदों को पूरा करें। यह मेरा संदेश हैं।

उमर अब्दुल्ला 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू और कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि तत्कालीन राज्य को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर