कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के पास से 3 किलो सोना जब्त किया 

मुंबई, 12 नवंबर (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के पास से 2.27 करोड़ रुपये मूल्य का 3 किलोग्राम सोना जब्त किया है। यह सोना यात्री ने अपनी पतलून में छिपा रखा था। यात्री को गिरफ्तार करके उससे मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

कस्टम सूत्रों ने बताया कि आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित निगरानी के दौरान दुबई से आया एक यात्री संदिग्ध अवस्था में दिखा। उसकी तलाशी के दौरान एक किलो वजन की 24 कैरेट की तीन सोने की छड़ें जब्त की गईं। जब्त किए गए सोने की कीमत 2.27 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दुबई के इस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच शुरू हो गई है कि ये सोना भारत क्यों लाया जा रहा था, क्या इसका कोई राजनीतिक कनेक्शन है।

---------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर