
कैथल, 14 मार्च (हि.स.)। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पहुंचे तथा बच्चों द्वारा कार्यालय में मौजूद एसपी राजेश कालिया को गुलाल का तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान एसपी राजेश कालिया ने भी बच्चो के साथ काफी समय बिताया और उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाकर होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाना काफी खास रहा। होली का पर्व हमें आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश देता है। हमें इसे खुशियों और सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। एसपी ने कहा कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा