आगरपाड़ा बंद फ्लैट से वृद्ध का सड़ा-गला शव बरामद होने से सनसनी
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
उत्तर 24 परगना, 18 नवंबर (हि. स.)। जिले के अगरपाड़ा नॉर्थ स्टेशन रोड इलाके में सोमवार शाम एक बंद फ्लैट से एक वृद्ध व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय प्रशांत दत्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रशांत दत्ता कई वर्षों से पनीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 8 में स्थित इस फ्लैट में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी और बेटी अन्यत्र रहती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार दोपहर से ही फ्लैट से तेज दुर्गंध आने लगी। साथ ही, फ्लैट अंदर से बंद था, जिससे पड़ोसियों की शंका बढ़ी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर खड़दह थाने की पुलिस पहुंची और फ्लैट का दरवाज़ा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर कमरे में वृद्ध का शव पड़ा मिला। पुलिस का अनुमान है कि उनकी मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, वृद्ध कई दिनों से बीमार चल रहे थे और बीमारी के कारण उनकी प्राकृतिक मृत्यु हुई होगी, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार वृद्ध को कई दिनों से बाहर आते नहीं देखा गया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



