पूर्व मेदिनीपुर में स्मार्ट मीटर विरोध, उपभोक्ता सम्मेलन में उठी मांग
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
पूर्व मेदिनीपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। स्मार्ट मीटर हटाने, फिक्स्ड चार्ज एवं न्यूनतम चार्ज समाप्त करने, कानून के अनुसार सुरक्षा जमा (सिक्योरिटी) निर्धारित करने तथा उस पर ब्याज देने की मांग को लेकर रविवार शाम पूर्व मेदिनीपुर जिले के मारिशदा क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन (एबीईसीए) की मारिशदा कस्टमर केयर सेंटर समिति की ओर से देवेंद्र क्षेत्र के बहलिया समाज सेवा संघ के मैदान में किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता निमाई जाना ने की। इस अवसर पर संगठन के राज्य संपादक मंडल सदस्य नारायण चंद्र नायक, जिला समिति के संपादक मंडल के सदस्य सनातन गिरी और पंचानन दास ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। सम्मेलन में सौ से अधिक विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे।
अपने संबोधन में नारायण चंद्र नायक ने कहा कि उपभोक्ता आंदोलन के दबाव में राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने से पीछे हटने की घोषणा की है, किंतु किसी भी समय यह प्रक्रिया पुनः शुरू की जा सकती है। इसलिए उन्होंने प्रत्येक गांव में उपभोक्ता प्रतिरोध समितियां गठित कर स्मार्ट मीटर लगाने की संभावित व्यापक योजना के विरुद्ध संगठित प्रतिरोध खड़ा करने का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



