चेयरमैन धनंतर सिंह कोतवाल ने मंदिर में नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया

डोडा 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विकास परिषद डीडीसी डोडा के चेयरमैन धनंतर सिंह कोतवाल ने शनिवार को ब्लॉक चांगा में प्रतिष्ठित कलगोनी मंदिर में नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम गंधू अरुण बदयाल और ब्लॉक विकास अधिकारी बीडीओ चांगा अकील कमाल सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाने के लिए कैपेक्स डीडीसी अनुदान के तहत धर्मशाला का निर्माण किया गया है।

डीडीसी चेयरमैन ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को खासकर धार्मिक त्योहारों और कार्यक्रमों के दौरान बहुत जरूरी आराम और आश्रय प्रदान करने में धर्मशाला के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय विकास को आगे बढ़ाने, निवासियों और आगंतुकों दोनों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने में कैपेक्स अनुदान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। यह पहल ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

इस धर्मशाला से सैकड़ों श्रद्धालुओं को लाभ मिलने की उम्मीद है जो उन्हें मंदिर की यात्रा के दौरान आरामदायक और सुरक्षित आवास प्रदान करेगी। चेयरमैन कोतवाल ने जोर देकर कहा कि ऐसी सुविधाएं न केवल तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाती हैं बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का भी समर्थन करती हैं। उन्होंने जिले में जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए डोडा में सार्वजनिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए परिषद की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर