चंडीगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर:मई तक संभालेंगे कार्यभार, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू 303 पदों के लिए मांगे गए आवेदन
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने प्रशिक्षित टीजीटी के 303 पदों पर स्थायी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो अब अपने अंतिम चरण में है। योग्य और सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इसके बाद शिक्षकों का मैडिकल टेस्ट होगा और फिर उन्हें सरकारी स्कूलों में ज्वाइंनिंग दे दी जाएगी। विभाग के अनुसार, स्कूलों का अलॉटमेंट मई के अंतिम सप्ताह तक कर दिया जाएगा। 2015 के बाद नियमित टीजीटी भर्ती शिक्षा विभाग ने बताया कि टीजीटी की पिछली नियमित भर्ती वर्ष 2015 में की गई थी। इस बार 26 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें कुल 60,397 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। अब मेरिट सूची जारी हो चुकी है और विभाग योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने की तैयारी कर रहा है। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि अगले सप्ताह तक टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सफल अभ्यर्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नियुक्ति दिए जाएंगे।