नाहन के दिव्यांग हेमराज और मेघा शर्मा स्पेशल ओलंपिक्स विंटर खेलों में दिखाएंगे दम

नाहन, 01 मार्च (हि.स.)। यदि मनुष्य में हौसला और परिश्रम का जज़्बा हो, तो कोई भी बाधा उसे सफल होने से नहीं रोक सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नाहन के विशेष बच्चों के स्कूल के दिव्यांग हेमराज ने। वह इस बार 7 से 15 मार्च तक इटली में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स विंटर खेलों में भाग लेने जा रहे हैं। उनके साथ मेघा शर्मा भी जाएंगी, जो क्रॉस-कंट्री प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

इस उपलब्धि पर आस्था स्कूल में दोनों खिलाड़ियों के लिए एक सेंड-ऑफ सेरेमनी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आस्था वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि हेमराज और मेघा का इटली जाना नाहन के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने स्पेशल ओलंपिक्स की मालविका नड्डा का भी आभार जताया, जिनके प्रयासों से नाहन के दिव्यांग बच्चे अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे हैं।

गौरतलब है कि 15 वर्ष पूर्व भी आस्था स्कूल की हर्षिता भट्टी विदेश में खेल कर आई थीं। इस बार हेमराज और मेघा को नारकंडा में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। हेमराज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है और वे देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का सपना देख रहे हैं।

बता दें कि आस्था वेलफेयर सोसाइटी नाहन, स्पेशल ओलंपिक्स का जिला खेल केंद्र भी है, जहां मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार की खेल प्रशिक्षण दी जाती है। हेमराज और मेघा की इस उपलब्धि से न केवल नाहन बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश को उन पर गर्व है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर