अदनान सामी की मां का 77 साल की उम्र में निधन

लोकप्रिय गायक और बॉलीवुड में कई लोकप्रिय गाने गाने वाले अदनान सामी की मां बेगम नौरीन सामी खान का निधन हो गया है। अदनान की मां ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अदनान ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए यह खबर शेयर की। जैसे ही ये दुखद खबर सामने आई अदनान के फैंस ने कमेंट के जरिए अदनान की मां को श्रद्धांजलि दी।

मां की निधन के बाद अदनान का इमोशनल पोस्ट-

अदनान ने अपनी मां की साेशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की और उसके नीचे एक इमोशनल पोस्ट लिखा। अदनान ने लिखा, मुझे अपनी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। हम उनकी मृत्यु से बहुत दुखी हैं। मेरी मां एक अविश्वसनीय महिला थीं। वह हमेशा अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों के लिए प्यार और खुशी लाती थीं। मुझे उनकी बहुत याद आती है। आप सभी मेरी प्यारी माँ की आत्मा के लिए प्रार्थना करें।

अदनान सामी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अदनान का गाया गाना 'भर दो झोली मेरी' काफी हिट हुआ था। अदनान कई सालों से सुने जाने वाले गानों के साथ मनोरंजन जगत में काफी सक्रिय हैं। अदनान ने कुछ साल पहले अपना वजन कम करके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था। आने वाली फिल्म कसूर में दर्शकों को एक बार फिर अदनान का गाना सुनने का मौका मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर