पोंटा में पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ दंपति को गिरफ्तार किया

नाहन, 05 दिसंबर (हि.स.)। पोंटा क्षेत्र के माजरा थाने के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर एक दंपति के घर पर छापेमारी की। सूचना के आधार पर माजरा पुलिस ने मिश्रवाला में स्थित एक घर पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें उन्हें 1520 नशीले केप्सूल बरामद हुए।

पुलिस ने बरामद किए गए नशीले पदार्थों के आधार पर शोकत अली और शमीना के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और दंपति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी इन नशीले पदार्थों को कहां से लाए थे तथा कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। पुलिस टीम इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि नशीले पदार्थों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर