'महान वीरांगनाओं की गाथाएं' पुस्तक पर डॉ. पूनम गुप्ता इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित

डॉ. पूनम गुप्ता अपनी पुस्तक 'महान वीरांगनाओं की गाथाएं' के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मानित

मुरादाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। प्रभादेवी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद की शिक्षिका डॉ. पूनम गुप्ता को उनकी पुस्तक महान वीरांगनाओं की गाथाएं के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है।

डॉ पूनम गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि उनकी इस पुस्तक में उन 1367 महान वीरांगनाओं की कहानियों व कविताओं का चित्रण सहित वर्णन है, जिन्होंने देश की आजादी में भाग लिया और अपने प्राणों का बलिदान दिया। डॉ पूनम ने आगे बताया कि इस पुस्तक को लिखने में 8 वर्ष की मेहनत लगी है। उन्होंने भारत का भ्रमण कर पुस्तक का सृजन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर