नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए एकजुट प्रयास जरूरी: राजेन्द्र मोहन

मंडी, 20 मार्च (हि.स.)। जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी द्वारा मंडी नगर निगम के नेला वार्ड में नशा मुक्ति पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता नेला वार्ड के पार्षद राजिंदर मोहन ने की।

इस मौके पर राजेन्द्र मोहन ने प्रतिभागियों को नशे के कारणों, बचाव के तरीकों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की।उन्होंने कहा कि नशे के कुप्रभावों के बारे में युवाओं को जागरूक करना समय की मांग है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी एन.आर. ठाकुर ने कहा कि आज हमारे नौजवान नशे के चुंगल में फंसते जा रहे है, जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। चिट्टा हर दिन बच्चों की जान ले रहा है। चिट्टा और मोबाइल मीठा जहर बनकर बच्चों को अकेलेपन और डिप्रेशन का शिकार भी बना रहा है। नशा कोई भी हो, वह आदमी को बर्बादी की तरफ धकेलता है।

उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए समाज को एकजुट होना होगा और चिटटे पर चोट जरूरी है।बच्चों को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए प्यार, प्रेम, देखभाल, ठीक इलाज और उपयुक्त सलाह की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभिभावक व समाज को बच्चों की समय रहते सम्भाल लेनी चाहिए ताकि वे नशे जैसी बुराई की ओर आकृष्ट न होने पाए ।

उन्होंने इस मौके पर बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति और बाल शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी चोट की तथा जनमानस से इसे खत्म करने के लिए सहयोग का आह्वान किया।

संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी और प्रोबेशन ऑफिसर रमा कुमारी ने प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, मिशन वात्सल्य, बाल यौन उत्पीड़न और पॉक्सो अधिनियम के प्रत्येक पहलू की बड़ी बारीकी से जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर