राेहतक: पुलिस कर्मियों पर किया लाठी डंडों से जानलेवा हमला, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
रोहतक, 2 दिसंबर (हि.स.)। महम थाना के अंतर्गत गांव निंदाना के पास एक होटल पर गाडी व मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिसकर्मी सतीश ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव निंदाना के पास एक होटल में छह लोग गाडी व मोटरसाइकिल लेकर होटल के कर्मचारियों के कमरों में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसे है और कर्मचारियों के साथ मारपीट व छीना छपटी कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी सतीश, मुकेश व जयभगवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक होटल कर्मचारियों के क्वाटरों में घुसकर लडाई झगडा कर रहे है, जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकडना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में पुलिस कर्मियों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल