ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में भी गिरावट का रुख

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। ईरान और इजरायल के बीच के तनाव की वजह से ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को दबाव की स्थिति बन गई है। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में दबाव में कारोबार करने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजार में भी आज दबाव बना हुआ है।

इजरायल और ईरान के बीच बने जंग के माहौल की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 5,709.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 17,925.12 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 108.47 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 42,088.05 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,290.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.05 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 7,577.59 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,164.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर दबाव की स्थिति बनी हुई है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 1 सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि 5 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। ताइवान, कोरिया और चीन में छुट्टी होने के कारण ताइवान वेटेड इंडेक्स, कोस्पी इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। एशियाई बाजारों में से सिर्फ निक्केई इंडेक्स 810.69 अंक यानी 2.14 प्रतिशत की जोरदार मजबूती के साथ 38,619.45 अंक पर पहुंचा हुआ नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 258 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,772 अंक तक गिर गया है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.18 प्रतिशत लुढ़क कर 3,578.31 अंक तक पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 700.55 अंक यानी 3.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,743.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.51 प्रतिशत फिसल कर 7,525.06 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत टूट कर 1,450.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर