काेहरे में रेंग-रेंग कर चलते नजर आएं वाहन
दिल्ली-हिसार हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना
रोहतक, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सुबह कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। साथ ही कई स्थानों पर कोहरे के चलते जाम की स्थिति बनी रही, वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। बुधवार सुबह रोहतक से होकर गुजरने वाले दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर गांव मायना के समीप जलेबी चौक के नजदीक धुंध के कारण कई वाहन टकरा गए।
सुबह के समय धुंध अधिक होने के चलते दृश्यता भी काफी कम थी, जिसके चलते वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी वजह से यह एक्सीडेंट भी हुआ है। मामले की सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी आशीष मौके पर पहुंचे। एक ट्रैक्टर व स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया, वहीं धुंध के चलते पीछे से आ रहे वाहन चालकों को भी एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त वाहन नहीं दिखे। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रक व मुर्गियों की टाटा की भी टक्कर हो गई। हादसे के बाद वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रुके और संभाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया और घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया।
--------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल