नगरी में भालुओं की आमद, मंदिरों में घुसकर खा रहे प्रसाद, पी रहे तेल

धमतरी, 5 दिसंबर (हि.स.)। ठंड के मौसम में वन्य प्राणी रिहायशी बस्तियाें में भोजन की तलाश में पहुंच रहे हैं। अलसुबह घूमने के लिए निकले हुए लोगों का सामना बीच सड़क में घूमते हुए भालुओं से हो रहा है, जिससे लोगों के सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है।

क्षेत्र के मंदिरों में घुसकर भालू प्रसाद खा रहे हैं, वहीं तेल को पी रहे हैं। भोजन की तलाश में घूम रहे इन भालुओं से खतरा बना हुआ है।

वन विभाग को जानकारी के बावजूद, अब तक खतरे से निपटने किसी तरह का कोई उपाय नहीं किया गया है, दुर्घटना घटने का इंतजार किया जा रहा है। क्षेत्र के वनांचल के ग्रामीण इलाकों से आए दिन ग्रामीण पर भालू द्वारा प्राण लेवा हमले किए जाने की जानकारी मिलती रहती है। माह भर से भालू का जोड़ा नगर के सड़कों में घूमते देखा जा रहा है, अक्सर मार्निंग वाक पर निकले हुए नगरवासियों का सामना बार-बार भालुओं से होने लगा है, जिसकी वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग जानकारी होने के बावजूद लोगों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भालू नगर के शिव मंदिर, अंजनी मंदिर में घुसकर प्रसाद और तेल को पी जाते हैं, भोजन की तलाश में घूम रहे इन भालुओं से नगरवासियों के सुरक्षा को लेकर खतरा मंडराने लगा है। बांधा तालाब किनारे शराबियों द्वारा छोड़े गए चखना, नगरानाला तरफ नगर पंचायत द्वारा डंप किए हुए कचरे, और लोगों द्वारा फेंके गए खाने पीने वस्तुओं की तलाश में भालू रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं।

अब तक नजर नहीं आया भालू

विभाग की टीम रात्रि में गश्त कर रही है, पर भालू अब तक नजर नहीं आया। लोगों को भालू से सावधान रहने के लिए मुनादी की जाएगी।

केपी जोशी, वन परीक्षेत्रीय अधिकारी नगरी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर