बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद फिल्म 'फतेह' के जरिए निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। सोनू सूद की आने वाली 'फतेह' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आपको ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखा गया होगा। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस और साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती एक आकर्षक कहानी होगी।
ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्शंस ने फिल्म फ़तेह का निर्माण किया है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कोई शक नहीं कि जो लोग एक्शन थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं उन्हें 'फतेह' जरूर पसंद आएगी।--------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे