श्रीलंका में स्पीकर अशोक रानवाला की डॉक्टरेट की डिग्री पर विवाद, संसद की वेबसाइट ने संशोधन किया
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
कोलंबो, 10 दिसंबर (हि.स.)। श्रीलंका में स्पीकर अशोक रानवाला की डॉक्टरेट की डिग्री पर मचे बवाल के बाद संसद की वेबसाइट ने उनके प्रोफाइल में नाम से पहले लिखे गए 'डॉ.' को हटा दिया है। अब उनका नाम अशोका रानवाला सांसद के रूप में दर्ज है।
डेली मिरर समाचार पत्र के अनुसार इस बदलाव से उनकी कथित डॉक्टरेट की वैधता पर और संदेह पैदा हो गया है। 'डॉ.' शीर्षक को हटाने के लिए वेबपेज को पिछले 24 घंटों के भीतर अपडेट किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स फेसबुक पर इस विवाद के बाद उनकी साख पर सवाल उठा चुका है।
चुनाव आयोग के पूर्व चेयरमैन महिंदा देशप्रिया ने भी स्पीकर को अपनी डिग्री साबित करने की चुनौती दी है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अगर रानवाला ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। देशप्रिया ने नेशनल पीपुल्स पावर से भी आग्रह किया कि अगर स्पीकर जवाब नहीं देते हैं तो कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि रानवाला को अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के संबंध में संसद की प्रेस विज्ञप्ति में उन्हें मोरातुवा विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के अलावा वासेदा विश्वविद्यालय, जापान से बायोकैमिस्ट्री में डॉक्टरेट की उपाधि लेने की जानकारी दी गई थी। ताजा विवाद पर स्पीकर ने कोई जवाब नहीं दिया है।
इस बीच, कैबिनेट प्रवक्ता ने आज कहा कि स्पीकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के संबंध में आरोपों का समाधान करेंगे। आरोप साबित होने पर संभावित कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि स्पीकर के बयान के बाद आगामी कदमों की घोषणा की जाएगी।----------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद