सचिवालय कप 2024 : हेल्थ आयुष विभाग और यूपीसीएल क्वार्टर फाइनल में

देहरादून, 05 अक्टूबर (हि.स.)। हेल्थ आयुष विभाग और यूपीसीएल ने अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हेल्थ आयुष विभाग की टीम ने सचिवालय हरिकेन को 2 रन से हराया, जबकि यूपीसीएल ने सिंचाई विभाग को 71 से हराकर जीत दर्ज की।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में हेल्थ आयुष विभाग की टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। मनीष ने 43 और जयदीप नेगी ने 33 रन बनाए। अनुज चमोली और विनोद शर्मा ने 02-02 विकेट लिए। जवाब में सचिवालय हरिकेन की टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई और 2 रन से यह मुकाबला हार गई। टीम के लिए प्रमोद नेगी ने 64 और विनोद शर्मा ने 24 रन बनाए। जयदीप, दीपक और रमेश कंडारी ने 02-02 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जयदीप नेगी को दिया गया।

यहां दूसरा मैच यूपीसीएल एवं सिंचाई विभाग के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 05 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। देवेंद्र अधिकारी ने 45 और शुभम ने 44 रन बनाए। सुमित बिष्ट और प्रवेश सेमवाल ने 02-02 विकेट लिए। जवाब में सिंचाई विभाग की टीम 98 रन ही बना सकी। नितिन सोनी ने 34 रन बनाए। राम कुमार और गौरव ने 03-03 और अक्षय कुमार ने 02 विकेट लिए। इस तरह यूपीसीएल ने यह मैच 71 रन से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड राम कुमार को दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर