जीजीएम साइंस कॉलेज में रेड रिबन क्लब और एनएसएस इकाइयों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के सहयोग से रेड रिबन क्लब ने एड्स जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली को प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने उनके कक्ष के बाहर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में उन्होंने समाज को एचआईवी/एड्स के बारे में शिक्षित करने के महत्व पर जोर दिया ताकि कलंक को तोड़ा जा सके और समय रहते पहचान और रोकथाम को प्रोत्साहित किया जा सके। प्रतिभागियों ने कॉलेज में मार्च किया और जोशपूर्ण नारे लगाकर जागरूकता फैलाई। छात्रों ने नारे लगाते हुए एड्स जागरूकता के विषय पर पोस्टर अपने हाथों में लिए हुए थे। रैली मुख्य द्वार पर संपन्न हुई, जिसमें एड्स जागरूकता का संदेश प्रभावी ढंग से फैलाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रो. पी.एस. ठाकुर, डॉ. भेकमपाल सिंह, प्रो. सुनीता कुमारी, डॉ. आरती शर्मा और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल कैत और डॉ. नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा