दूसरे दिन भी दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने उतरी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार एक्टिव मोड में रही। सोमवार की तरह मंगलवार को भी मुख्यमंत्री आतिशी, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया समेत सभी मंत्री सड़कों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह-सुबह सड़क पर उतर गए। मुख्यमंत्री ने रिंग रोड पर सराय काले खां, निजामुद्दीन, नेहरू विहार फ्लाइओवर, मूलचंद अंडरपास व अगस्त क्रांति मार्ग का निरीक्षण किया तो मनीष सिसोदिया ने मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पूर्वी दिल्ली के अलकनंदा, सीआर पार्क की सड़कों का जायजा लिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने की मुहिम छेड़ी है।

मुख्मंत्री आतिशी ने किया दौरा

मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार सुबह रिंग रोड पर सराय काले खां, निजामुद्दीन, नेहरू विहार फ्लाइओवर, मूलचंद अंडरपास व अगस्त क्रांति मार्ग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कें जर्जर हालत में पाया। कई स्थानों पर पाइप लाइन या बिजली की तारें डालने के लिए सड़कें खोदी गई लेकिन उन्हें रिपेयर नहीं किया गया है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इस कारण सड़कों पर ट्रैफिक होता है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। आतिशी ने अधिकारियों की निर्देश दिया कि सभी सड़कों को रिपेयर करने का काम युद्धस्तर पर किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सड़कें मिल सकें।

आतिशी ने इन सड़कों को ठीक करने के निदेश दिए

रिंग रोड, सराय काले खां- सराय काले खां के पास रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक दबाब के कारण सड़क की ऊपरी सतह उखड़ने लगी है। ट्रैफिक की दृष्टि से ये सड़क बहुत महत्वपूर्ण है। पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द इस पूरे रोड स्ट्रेच को नए सिरे से बनाया जाएगा।

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड- रिंग रोड से निजामुद्दीन स्टेशन को जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे है जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। रैपिड रेल स्टेशन निर्माण के दौरान ये सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा एनसीआरटीसी को हैंडओवर किया गया था। सड़क की ख़राब हालत पर सीएम आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, पीडब्ल्यूडी, एनसीआरटीस के साथ कोऑर्डिनेट करें और जल्द इस रोड को ठीक किया जाए।

डीएनडी आश्रम रोड स्ट्रेच- डीएनडी के रोड स्ट्रेच पर बड़े-बड़े गड्ढे है, जिससे वहाँ लंबा ट्रैफिक लगता है। ये सड़क दिल्ली सरकार के अंतर्गत नहीं आती लेकिन लोगों को असुविधा न हो इसलिए सीएम आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी जल्द से जल्द इसे रिपेयर करे।

मूलचंद अंडरपास- मूलचंद अंदरपास की सड़क जर्जर हालत में है। यहाँ पानी रुकने से सड़क पर पॉट-हॉल बन चुके है। सीएम आतिशी ने अधिकारियों को सप्ताह भर में पूरे अंडरपास की सड़क को रिपेयर करने के निर्देश दिए है।

अगस्त क्रांति मार्ग, सिरी फोर्ट- यह सड़क पर हाल ही में सीवर लाइन डालने का काम किया गया है। जिस कारण सड़क के कुछ हिस्से में मरम्मत का काम किया जाना है। आज निरीक्षण के दौरान सीएम आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सप्ताह भर में इस रोड स्ट्रेच की भी मरम्मत की जाए।

अरविंद केजरीवाल का काम सिर्फ कागजों में नहीं, जमीन पर भी होता है- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पूर्वी दिल्ली के अलकनंदा, सीआर पार्क क्षेत्र का दौरा कर सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वालों ने दिल्लीवालों को परेशान करने के लिए सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे किए। इनकी कोशिश थी कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहें और दिल्ली वाले परेशान रहें। लेकिन केजरीवाल बाहर आते ही काम होने की शुरू हो गए। आज अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भले ही नहीं है लेकिन जब वह कहते हैं कि दिल्ली का यह काम होना है, तो वह काम सिर्फ कागजों पर ही नहीं, बल्कि जमीन पर भी होता है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अलकनंदा और सीआर पार्क का निरीक्षण किया

पूर्वी दिल्ली में सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अलकनंदा इलाके में सड़कों का निरीक्षण किया। यहां तारा अपार्टमेंट से जीके-2 की सड़क पर बीच-बीच में कुछ जगहों पर गड्ढे हो गए थे। बारिश के कारण कुछ जगहों पर जल भराव हो रहा था। मंत्रियों के निरीक्षण का असर दिखने लगा है। इसी तरह से दिल्ली के जगह-जगह पर हमारे मंत्री और विधायक सड़कों के निरीक्षण में जुटेंगे तो पीडब्ल्यूडी की सड़कें जल्द गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।

अलकनंदा मार्केट - तारा अपार्टमेंट से जीके-2 रोड पर स्थित अलकनंदा मार्केट के सामने जल भराव के कारण सड़क कई जगह टूट गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क पर पैच बना दिया है। एक दिन का काम और बचा है, जो बुधवार तक पूरा हो जाएगा।

टूटी सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों को बनाने का काम दिवाली तक पूरा हो जाएगा- गोपाल राय

मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के यूपी दिल्ली बॉर्डर से सटे दुर्गापुरी चौक और लोनी रोड इलाक़े की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सड़क की हालत काफी खराब है, इसमें कई गड्ढे हैं। हमने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक करें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

दुर्गापुरी चौक- दिल्ली-यूपी बॉर्डर स्थित लोनी को जाने वाली यह सड़क काफी खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे हैं। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी को इसे जल्द ठीक करने को कहा है।

जिन सड़कों पर गड्ढे या टूटी हैं, उन पर जल्द ही पैचिंग का काम किया जाएगा- कैलाश गहलोत

मंत्री कैलाश गहलोत ने महिपालपुर और नेल्सन मंडेला रोड का निरीक्षण किया। उनके साथ महरौली, बिजवासन व मुनिरका के विधायक और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

बिजवासन विधानसभा में महिपालपुर-महरौली-मधुपुर रोड का निरीक्षण कर मंत्री ने कहा कि यह बहुत व्यस्त सड़क है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग इस सड़क से गुजरते हैं। कई लोग एयरपोर्ट जाने के लिए भी इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इस सड़क की स्ट्रैंथनिंग का काम शुरू हो चुका है। इन सड़कों पर कुछ छोटे-छोटे गड्ढे हैं जिन्हें भर देना चाहिए था, क्योंकि इन गड्ढों की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी होती है और जाम लगता है।

महिपालपुर-महरौली रोड- यह सड़क जगह-जगह टूटी हुई है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। मंत्री ने सड़क का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी विभाग को टूटी सड़को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया।

शहीद जीत सिंह मार्ग- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सामने से गुजर रही यह सड़क भी काफी टूटी हुई है। ट्रैफिक का दबाव अधिक होता है। मंत्री ने विभाग को इसे शीघ्र रिपेयर करने का निर्देश दिया है।

नेल्सन मंडेला रोड- आरके पुरम विधानसभा में स्थित इस सड़क ट्रैफिक का दबाव रहता है। जगह-जगह सड़क टूटी हुई है। मंत्री ने सड़क को जल्द रिपेयर करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली सरकार के सभी मंत्री निरीक्षण कर रहे हैं, टूटी सड़कों को जल्द ठीक किया जाएगा - इमरान हुसैन

मंत्री इमरान हुसैन ने मंगलवार को कोड़िया पुल, एसपी मुखर्जी मार्ग, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन रोड, नॉवेल्टी सिनेमा, मोरी गेट रेलवे ब्रिज और मोरी गेट मेन चौक की पीडब्ल्यूडी सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पौड़िया पुल की पीडब्ल्यूडी सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम पार्षद पुनरदीप सिंह साहनी और पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर व अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

कोड़िया पुल- बरसात की वजह से इस सड़क पर गड्ढे हैं,जिन्हें जल्द भरा जाएगा। रोड पर मामूली मरम्मत की जरूरत, इसके साथ ही सड़क किनारे से कूड़े की सफाई भी कराई जाएगी।

एसपी मुखर्जी मार्ग- इस सड़क पर पानी का रिसाव बड़ी समस्या है। साथ ही फुटपाथ के किनारे रोड गार्ड के पिलर टूटे हुए हैं। मंत्री ने जल्द इनकी मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन रोड- यहां मैनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं। सड़क पर कई गड्ढे हैं और मेन रोड के डिवाइडर पर कूड़ा पड़ा हुआ है। फुटपाथ पर टूटी टाइलों की मरम्मत जरूरी है। मंत्री ने जल्द मैनहोल का ढक्कन बदलने और गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को सड़क की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

नॉवेल्टी सिनेमा- सड़क के डिवाइडर पर कर्ब स्टोन टूटा है, सड़क किनारे कूड़े की सफाई करानी जरूरी है। मंत्री ने इसकी जल्द मरम्मत और सड़क की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मोरी गेट रेलवे ब्रिज- ब्रिज पर पैचिंग का काम कराने की जरूरत है। अधिकारियों को इसे जल्द पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मोरी गेट मेन चौराहा- इस सड़क पर खुदाई का काम चल रहा है, इसे जल्द पूरा कराने के निर्दश दिए गए हैं।

कंझावला रोड पर पैच वर्क जारी है, इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं- मुकेश अहलावत

मंत्री मुकेश अहलावत ने ‘‘आआप’’ नेता जस्मीन शाह के साथ कंझावला रोड का निरीक्षण किया।

कंझावला रोड, बवाना- यहां सीवर लाइन धंसने से नई बनी सड़क का 200 मीटर का हिस्सा टूट गया है। नई सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है और दो दिनों में सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सिंघु बॉर्डर-नरेला रोड- यह सड़क किसान आंदोलन के समय से ही क्षतिग्रस्त है। सड़क का एक हिस्सा कई जगहों पर पूरी तरह से खराब हो चुका है। दो दिनों में यहां कारपेटिंग का काम शुरू होगा, और कुल सात किलोमीटर लंबी इस सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

नरेला-बवाना रोड- सड़क की मरम्मत का काम बहते नालों के कारण रुका हुआ है। नालों की तुरंत सफाई करवाकर पांच दिनों में सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

होलंबी कलां रोड, नरेला- सरकारी सर्वाेदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने 300 मीटर लंबी सड़क भारी बारिश और जाम पड़े नालों की वजह से पूरी तरह से टूट चुकी है। इससे 1500 से ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। नालों की सफाई और पानी निकालने का काम आज से शुरू हो गया है, और तीन दिनों में कंक्रीट की सड़क बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

मुकर्बा चौक से मधुबन चौक, शालीमार बाग- यह सड़क बाहरी रिंग रोड का हिस्सा होने की वजह से अत्यधिक व्यस्त रहती है। इस सड़क का एक हिस्सा घिस चुका है और इसे फिर से बनाने की आवश्यकता है। इसका काम दस दिनों में शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर