शिशु का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी

नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)।जिला सिरमौर में एक 3-4 महीने के शिशु का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि किसी महिला की प्रीमैच्योर डिलीवरी के बाद इस भ्रूण को कूड़े के बीच फैंक दिया गया।

मामला जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब के तहत सामने आया है। चूंकि कालाअंब हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर स्थित है, लिहाजा यह भ्रूण यहीं किसी ने फैंका है या फिर पड़ोसी राज्य से यहां आकर फैंका गया है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।

पुलिस को अंशुल चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने इस मामले की सूचना दी। अंशुल ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे जब वह खैरी में अपने दोस्त के पास जा रहा था, तो इसी दौरान पशुपति कंपनी से आगे त्रिलोकपुर की ओर पुलिया के पास काफी लोग एकत्रित थे।

देखने पर नाले में कूड़े के बीच एक शिशु का भ्रूण पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच भ्रूण को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर