न्यू ईयर सेलिब्रेट करने रांची गया फल विक्रेता, लाखों रुपए की संपत्ति हो गई चोरी
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
रामगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। न्यू ईयर सेलिब्रेशन में आम नागरिक व्यस्त थे और रामगढ़ शहर में चोर उनके घरों को अपना निशाना बना रहे थे। शहर के कोयरीटोला में एक फल विक्रेता के घर को भी चोरों ने खाली कर दिया। उसके घर से लाखों रुपए के जेवर और 48 हजार नगद रुपये चोरी कर लिए गए। इस मामले में घर के मालिक राजेश कुमार ने गुरुवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी पत्नी सुगंधा देवी 27 दिसंबर को अपने मायके बुंडू रांची गई हुई थी। एक जनवरी को नए साल का सेलिब्रेशन करने वह भी अपनी पत्नी के पास गया था। गुरुवार की सुबह राजेश के पिता जब उसके घर में पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। राजेश ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। उसने बताया कि उसके घर से 48000 नगद और लगभग चार लाख रुपए की जेवर चोरी हुए हैं। इसके अलावा एलईडी टीवी और कीमती बर्तन भी चोरों ने उड़ा लिया है। चोरी के जेवर में दो पीस सोने का हार, कान का झुमका, नथिया, मांग टीका, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, चांदी का पायल तीन जोड़ा शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश