अवैध होर्डिंग पर लगेगा जुर्माना, टीएमसी करेगी केस दर्ज 

मुंबई ,5 दिसंबर (हि. स.) । मनपा आयुक्त सौरभ राव ने आज सभी सहायक आयुक्तों को ठाणे मनपा क्षेत्र में अनधिकृत होर्डिंग, पोस्टर, बैनर हटाने के लिए दैनिक अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही आयुक्त राव ने यह भी स्पष्ट किया है कि सहायक आयुक्त को नोटिस जारी करने, जुर्माना वसूलने और मामले दर्ज करने की दैनिक आधार पर समीक्षा करनी चाहिए.। बताया जाता है कि ठाणे नगर निगम क्षेत्र की बदनामी रोकने के लिए अनाधिकृत होर्डिंग हटाने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाने की जरूरत है. उस संबंध में, माननीय. हाईकोर्ट के बहुत सख्त आदेश हैं. ।इस तरह सभी को इसका पालन करना चाहिए.।टीएमसी कमिश्नर राव ने कहा कि अनाधिकृत पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स के खिलाफ नोटिस, जुर्माना और मुकदमे जारी करने की कार्रवाई बहुत प्रभावी ढंग से की जाए।आयुक्त सौरभ राव ने ठाणे नगर निगम के नागरिक अनुसंधान केंद्र में सभी उपायुक्तों, सहायक आयुक्तों, विभागाध्यक्षों, कार्यकारी अभियंताओं की समीक्षा बैठक की। इसमें अपर आयुक्त संदीप मालवी, अपर आयुक्त प्रशांत रोडे, मनपा अभियंता प्रशांत सोनगरा उपस्थित थे.। इस अवसर पर गोदेपुरे ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए एक ब्योरा दिया।

हर साल मानसून आने से पहले पेड़ों की छंटाई किए जाने की शिकायतें आती रहती हैं। इसलिए आयुक्त राव ने पेड़ को दो चरणों में काटने का निर्देश दिया था. इसी के अनुरूप उद्यान विभाग ने योजना बनाई है। जनवरी माह से पेड़ों की उगी एवं खतरनाक शाखाओं, खतरनाक पेड़ों का निरीक्षण एवं उनकी छंटाई का कार्य किया जायेगा। आयुक्त राव ने यह कार्य समय पर शुरू करने के निर्देश दिये.है।ठाणे नगर निगम क्षेत्र में 2024 के गणेशोत्सव में लगभग 30 प्रतिशत मूर्तियाँ शादु की थीं। आयुक्त राव ने निर्देश दिया है कि पर्यावरण विभाग अगले वर्ष इस राशि को बढ़ाने के लिए छह महीने का समयबद्ध कार्यक्रम चलाए।2025 के गणेश उत्सव में शादु मूर्तियों के प्रति ठाणेकरों का रुझान बढ़ाने के लिए उन मूर्तियों को लाभदायक बनाने के प्रयास किये जाने चाहिए.। मूर्ति निर्माताओं, गणेश मंडलों, पर्यावरण संगठनों की सहायता से जन जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। आयुक्त ने यह भी कहा कि वे मूर्ति निर्माताओं से संवाद करें और उन्हें पहले से ही शाडू मिट्टी और कार्यशाला के लिए जगह उपलब्ध कराए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर