जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि: मंत्री जोशी ने याद किया योगदान
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
देहरादून, 08 दिसम्बर (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जनरल रावत को देश का गौरव बताते हुए उनकी वीरता और सेना के आधुनिकीकरण में अहम योगदान को याद किया।
रविवार को कनक चौक में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री धामी की ओर से जनरल रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए लंबाई में छूट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी दूरदृष्टि के कारण आज उत्तराखंड के कई युवा सशस्त्र सेना में सेवा कर रहे हैं।
मंत्री जोशी ने आगे कहा कि जनरल रावत ने सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए भी कई महत्वपूर्ण पहल की थीं। उनके नेतृत्व में सेना ने सीमांत क्षेत्रों में कई विकास कार्य किए।उन्होंने बताया कि जनरल रावत की यादों को सहेजने के लिए गुनियाल गांव में बन रहे सैन्यधाम का मुख्य द्वार उनके नाम पर समर्पित किया जाएगा।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृतलाल लाल, ले.जनरल जे.एस. नेगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र भट्ट, पूर्व सैनिक दिनेश प्रधान, शमशेर बिष्ट, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, आशीष थापा, अंकित जोशी, टीडी भोटिया, चुन्नी लाल सहित कई लोग ने जरनल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार