सीवर समस्या से परेशान लोगों ने केडीए में काटा बवाल, उपाध्यक्ष ने समाधान का दिया आश्वासन
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
— बीते कई दिनों से समस्या का नहीं हो रहा था समाधान, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर,02 दिसम्बर(हि.स.)। पनकी के गंगागंज में बीते कई दिनों से सीवर भराव समस्या का समाधान न होने पर सोमवार को क्षेत्रवासियों का कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के अधिकारियों पर गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्रीय लोगों ने केडीए परिसर पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इलाके से आयी महिलाओं का हंगामा होता केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्व्याल को खुद मौके पर आना पड़ा। केडीए उपाध्यक्ष द्वारा समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद इलाकाई लोग शांत हुए।
पनकी गंगागंज इन दिनों सीवर भराव समस्या को लेकर इलाकाई लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि इलाके में सीवर भराव होने से महिलाओं और बच्चों को सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। गदंगी के चलते क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा फैल रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने केडीए अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को क्षेत्र में सीवर भराव समस्या का समाधान न होने पर सैकड़ों इलाकाई लोगों ने केडीए परिसर पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केडीए में हो रहे विरोध प्रदर्शन को पहले अधिकारियों ने हल्के में लिया, फिर जब महिलाओं ने मोर्चा संभाला तो केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्व्याल को खुद मौके पर आना पड़ा। उपाध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोगों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान होगा और दोषियों कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके बाद क्षेत्रीय लोग अपने—अपने घरों को चले गये। उपाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पुरुष व महिलाएं हंगामा कर रही थी। मामले में जोन के अधिकारी को तत्काल साफ सफाई के निर्दश दिये गये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह