चीन भ्रमण से लौटे नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा- अब भारत जाने की तैयारी

काठमांडू, 05 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चार दिनों के चीन भ्रमण से लौटते ही भारत जाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने चीन के साथ बेल्ट एंड रोड परियोजना के लिए कोई ऋण समझौता नहीं करने पर सफाई भी दी है

चीन भ्रमण से लौटे प्रधानमंत्री ओली ने गुरुवार को काठमांडू विमानस्थल पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनका चीन भ्रमण बहुत ही सफल रहा और उनका अगला भ्रमण भारत का होने जा रहा है। ओली ने बताया कि भारत दौरे की तैयारी चल रही है। एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि दिल्ली भ्रमण की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। चीन दौरे से भारत के नाराज होने की बात पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात मेरी जानकारी में नहीं है। मीडिया में आई बातों को कोई खास महत्व नहीं दिए जाने बात कहते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि वहां की मीडिया मेरे खिलाफ पहले से है।

चीन के साथ हुए बीआरआई समझौते को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि चीन के साथ किसी भी प्रकार का ऋण लेने का कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ नेपाल में बीआरआई समझौते के क्रियान्वयन का समझौता हुआ है। उसके अंतर्गत किस तरह की सहायता ली जाएगी, उसको लेकर बाद में एक-एक परियोजना पर अलग से समझौता किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर