प्रादेशिक सेना ने मनायी प्लेटिनम जयंती

प्रयागराज, 09 अक्टूबर (हि.स.)। प्लेटिनम जुबली वर्ष 2024 के सप्ताह भर चलने वाले समारोह के समापन के लिए 137 सीईटीएफ बटालियन (टीए) 39 जीआर ने बुधवार को सरस्वती घाट प्रयागराज में 75वें प्रादेशिक सेना दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। जिसमें गंगा प्रहरी, नगर निगम और डब्ल्यूआईआई ने भाग लिया। एनसीसी के छात्रों और प्रतिभागियों को पारम्परिक वृक्षारोपण के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक-एक हर्बल पौधा भेंट किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर के अनुसार इस अवसर पर छात्रों को अवगत कराया गया कि यूनिट, प्रादेशिक सेना द्वारा किए जाने वाले समग्र कार्य और कर्तव्यों का पालन करते हुए गंगा नदी के पुनरुद्धार में क्या कार्य कर रही है।

इसी कड़ी में एक जागरूकता कार्यक्रम आईआईटी बीएचयू में भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. श्याम बिहारी द्विवेदी डीन (अकादमिक), सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. शशांक शेखर मंडल और आईआईटी (बीएचयू) के अन्य प्रोफेसर, संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे।

पीआरओ ने बताया कि 137 सीईटीएफबीएन (टीए) 39 जीआर के मेजर कंवरदीप सिंह नागी ने प्रादेशिक सेना के समृद्ध इतिहास और राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण में इसके योगदान पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में पारिस्थितिकी संरक्षण और सामाजिक आउटरीच में बटालियन की अनूठी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। समारोह में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया, जिससे बटालियन की स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को बल मिला।

कार्यक्रम का समापन गुब्बारा विमोचन समारोह के साथ हुआ, जो राष्ट्र के प्रति समर्पित 75 वर्षों की सेवा का प्रतीक था और एक हरित भविष्य की दिशा में योगदान करने की प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करता था। इस कार्यक्रम ने शैक्षणिक और रक्षा समुदायों के बीच सम्बंधों को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण और पारिस्थितिक पहलों में अधिक सहयोग को प्रेरित करने का काम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर